भीरी(रूद्रप्रयाग)- पाॅलीथीन का किया प्रयोग तो पुलिस को 500 रूपये देना होगा जुर्माना।

राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग
उखीमठ पुलिस ने व्यापार संघ भीरी में व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हे पाॅलीथीन का प्रयोग न करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया, पुलिस ने व्यावारियों को पाॅलीथीन से होने वाले पर्यावरण को नुकसान को भी समझाया, उखीमठ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंमगाई के नेतृत्व में पुलिस टीम आज भीरी बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हे पाॅलीथीन का उपयोग न करने के प्रति जागरूक करने पहुची थी, पुलिस ने इसके साथ ही सभी व्यापारियों को चारधाम यात्रा के समय साफ सफाई रखने की भी सख्त हिदायत दी, खीमठ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंमगाई ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद जिस भी व्यापारी के यहाॅ पाॅलीथीन मिलेगी उसपर 500 रूपये का जुर्माना किया जायेगा, इस दौरान व्यापारियो ंमें गजपाल कपरवाण, संजय बिष्ट, सुर्दशन सिंह चैहान, सतेन्द्र राणा, रसीद अहमद, परमवीर सिंह, मदन सिंह राणा, पुष्कर सिंह नेगी, जनार्दन मिश्रा, महावीर, अनूप नेगी आदि व्यापारी उपस्थित थे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇