रुद्रप्रयाग- यात्रा के साथ ही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था होगी आधुनिक, मिले 35 लाख के स्वास्थ्य उपकरण।


राजेश नेगी/रुद्रप्रयाग।
चारधाम यात्रा से पहले रूद्रप्रयाग जनपदवासियों के साथ ही चारधाम यात्रा में उत्तराखण्ड़ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग ने बड़ी सौगात दी है, दरअसल रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नही हैं, लेकिन अब चारधाम यात्रा में नजारा कुछ बदला बदला नजर आएगा, जनपद में यात्रा मार्ग पर जरूरत पड़ने पर यात्रीयों के साथ ही स्थानीय लोग भी आधुनिक मशीनों की सहायता से मेडिकल जांच व स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे, चारधाम यात्रा को देखते हुए रूद्रप्रयाग स्वास्थ्य विभाग को गेल इण्डिया द्वारा फाईनेन्सड व मानव भारती संस्था द्वारा करीब 35 लाख रूपये की लागत की स्वास्थ्य उपकरण दिए गये हैं, ऐसे में अब चारधाम यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फूली एटोमेटिक एनालाईजर, आक्सीजन कन्साडेटर, काॅडी मोनिटर, टवेल्ब चैलन एसीजी मशीन, बीपी स्टूमेनट, बींग मशीन समेत कई आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण सम्मलित है, यात्रा शुरू होने से पहले ये सभी स्वास्थ्य मशीनें केदारनाथ और यात्रा मार्ग में स्थापित कर दी जायेंगी, कार्यक्रम में पहुचे रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मेहनत व मानव भारती संस्था के सहयोग से ही ये सम्भव हो पाया है इससे जिले व केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇