फेसबुक पर करता था देशविरोधी पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ऋषिकेश पुलिस द्वारा राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले तथा फेसबुक और सोशियल मीडिया में देशविरोधी गतिविधियों संलिप्त ऋषिकेश निवासी एक आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को गिरफतार किया गया, पुलिस का कहना है कि जगजीत सिंह इन्टरनेट पर देशविरोधी गतिविधियों में सलिप्ता थी अभियुक्त द्वारा पहले भी वर्ष 2015 में जरनैल सिंह भिण्डरवाले के जन्मदिवस पर ऋषिकेश में भिण्डरवाले समर्थक बैनर लगाये गये थे तथा मैसेजंर आफ गाॅड के पोस्टर फाडे गये थे, ताजा मामले में आरोपी जगजीत सिंह द्वारा अपने फेसबुक एकाउन्ट में एक संदिग्ध पोस्टर शेयर किया गया जिसमें मौहम्मद अल्ली जिन्ना एवं खालिस्तार समर्थन  आतंकवादी जरनैली सिंह भिण्डरावाला के चित्र वाला पोस्टर जिसके साथ पाकिस्तान




जिन्दाबाद, खालिस्तान जिन्दाबाद, लान्ग लिव इस्लामिक रिपब्लिक पाकिस्तान, लांग लिव सिक्ख नेशन खालिस्तान का नारा अंकित किया गया था। मामले में स्थानीय अभिसूचना ईकाई द्वारा जांज गी गयी जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 153(बी)/505 भा.द.वि. व 67 सूचना प्रोघोगिकी के अन्र्तगत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर दिया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇